Dastak Hindustan

रविंद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

नई दिल्ली :- रविंद्र जडेजा ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर -4 के मैच में खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने महारिकॉर्ड बना डाला।उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली।रविंद्र जडेजा वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14 वें क्रिकेटर बन गए हैं।

अपना 182 वां वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच के दौरान शमीम शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। वनडे के तहत जडेजा के नाम 2578 रन दर्ज हैं।बता दें कि जडेजा से पहले भारत के लिए यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी।

कपिल देव ने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे। रविंद्र जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं । कुंबले 337 विकेट, जवागल श्रीनाथ 315 विकेट, अजीत अगरकर 288 , जहीर खान 382 विकेट , हरभजन सिंह 269 विकेट और कपिल देव 253 विकेट लेने वाले भी इस मुकाम तक पहुंचे थे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *