नई दिल्ली ब्यूरो :- सड़कों पर होने वाले प्रदर्शन से आम लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर चिंता जताई है. तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई थीं और ट्रैफिक जाम हो गया था। लगातार सड़कें ब्लॉक होने और उससे ट्रैफिक समस्या होने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की खिंचाई की है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून बनाना हमारा काम है, लेकिन उसे लागू करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है. जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा, ‘अगर हम दखल देते हैं और कोई आदेश पारित करते हैं तो आप कहेंगे कि हम अतिक्रमण कर रहे हैं उनकी शिकायतें गंभीर हो सकती हैं, लेकिन वो हमेशा के लिए हाइवे ब्लॉक नहीं कर सकते’।