पश्चिम बंगाल ब्यूरो :- पश्चिम बंगाल के हाईप्रोफाइल भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होंगे, वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 72 कंपिनयों के साथ हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभाल रहे हैं। रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है। इस उपचुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को ममता के सामने उम्मीदवार बनाया है।