नई दिल्ली ब्यूरो :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में दूसरी आंख की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। इससे पहले अगस्त में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक आंख की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी।
बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी भी की गई थी जो कि सफल रही थी। इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें एम्स से छुट्टी मिल गई थी। बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया। जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था और फिर राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को एम्स में शिफ्ट किया गया था और इसके बाद 30 मार्च को सफल बाइपास सर्जरी की गई।