लखनऊ ब्यूरो :- देश विरोधी टिप्पणी पर NCRB ने आंकड़े जारी किए है जिसमे 1 साल में लखनऊ में सबसे ज्यादा 63 मुकदमें दर्ज, सोशल मीडिया पर अपराधों में भी लखनऊ अव्वल ।
सोशल मीडिया पर यौन शोषण को लेकर भी आंकड़े प्राप्त हुए जिसमे अश्लील वीडियो हनी ट्रिपिंग अवैध वसूली ब्लैक मेलिंग 656 मामले एक साल में हुए दर्ज वही 653 केस साइबर जालसाजी के भी हुए दर्ज ।