लखनऊ ब्यूरो:-उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने गुरुवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्यों की मांग पर यह आश्वासन दिया कि एक अक्तूबर से प्रदेश के सभी इंटर कॉलेज पहले के समय से खुलेंगे। बता दें कि दो पालियों में स्कूल चलाने से निर्धारित से ज्यादा समय काम लिए जाने पर शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है।