Dastak Hindustan

दुर्गाकुण्ड पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर हुई चोरी

वराणसी ब्यूरो :- वाराणसी भेलूपुर थाने के दुर्गाकुण्ड पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर पर चोर टाइटन वर्ल्ड घड़ी की दुकान का शटर चाढ कर 25 लाख रुपये कीमत की घड़ी उठा ले गए। चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह मकान मालिक से मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पिआरवी के जवान पहुंचे और छानबीन कर वापस लौट गए।

जबकि दुर्गाकुण्ड चौकी के पुलिसकर्मी दो घण्टे बाद मौके पर पहुंचे। रवींद्रपुरी में रहने वाले तुषार जैन ने एक माह पहले गुरुधाम चौराहे से अपनी दुकान दयाल टावर में शिफ्ट की थी। दुकान में गुरुवार को पांच लाख रुपये का माल आया। दुकान की अभी ऑफिसियल ओपनिग नहीं हुई थी। इसके पहले इनके मलदहिया के शोरूम में चोरी हो चुकी हैं।

रोज की तरह दुकान गुरुवार रात 9 बजे बन्द कर घर गए। इस दौरान देर रात में चोर चोरी की घटना को अंजाम दिए।इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया है कि चोरी की शिकायत पर जांच पड़ताल कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक की गई।तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 2017 में भी दुर्गाकुंड क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर के सामने हीलियस शोरूम से चोरी हुई थी जिसकी बरामदगी अगले दिन बिहार के मोतिहारी से हुई थी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *