Dastak Hindustan

अब उत्तर प्रदेश में दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। गर्मी और उमस इतनी बढ़ गई है कि बच्चों का स्कूल में पढ़ पाना मुश्किल हो रहा है। पूरी भीषण गर्मी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कक्षा 8 तक दोपहर 12:30 बजे के बाद नहीं चलाए जाएंगे। सभी बोर्ड के स्कूलों को समय का कड़ाई से पालन करना होगा।

वहीं, बलिया बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी, तेज धूप और तापमान में वृद्धि के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब यह स्‍कूल प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे।

भीषण गर्मी व धूप के चलते बदला गया समय

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में भीषण गर्मी व धूप के दृष्टिगत जनपद में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा, सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय प्रातः 07:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जायेगा।

उक्त आदेश का कड़ाई से हो अनुपालन

बीएसए मनिराम सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बता दें कि प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह मस्त ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालयों के समय परिवर्तन के लिए कहा था। इसके साथ ही सपा प्रवक्ता बलिया सहित अन्य ने भी जिलाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखा था।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *