लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- कृष्णानगर, लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी० के० ठाकुर के निर्देशन में विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखा धड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त नूरुलहुर्दा (४६ वर्ष) पुत्र कामरुद्दीन खान निवासी ग्राम व पोस्ट तरकुलवा, थांना सोमदेउखा जनपद महाराज गंज और सलीम अंसारी( ५२ वर्ष) पुत्र हदीश अंसारी, निवासी ग्राम जंगललुआउठवाँ, वोस्ट गोडरिया थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर पिछले कई वर्षों से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से धन प्राप्त करने धंधा चला रहे थे। जिन्हें कल दोपहर करीब 3 बजे कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों अभियुक्तों के पास से कई पासपोर्ट फोटो स्टेट, रसीद बुकलेट, ग्यारह हजार रुपये नकद, दूर और ट्रैवेल्स विजिटिंग कार्डों के अतिरिक्त काफी संख्या में लोगों के नाम और संपर्क सूत्र पाए गए हैं।
दोनो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने तथा अवैध तरीके से धन कमाने का केस दर्ज करके कार्यवाई की जा रही है।