विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र में आज शनिवार को डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल,राबर्ट्सगंज में पौधारोपण माह के तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर जागरूकता का संदेश दिया।
सभी बच्चों में दिखा उत्साह
इस दौरान सभी बच्चे उत्साहित नजर आए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सराहनीय योगदान दिया। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल, प्रभापुरम कॉम्प्लेक्स में नौनिहालों ने पौधारोपण किया। यह उनके लिए एक अनोखा अवसर था।
पौधारोपण में बच्चे काफ़ी प्रसन्नचित दिखे। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ प्रभारी शिक्षिका निशा चौबे ने भी पौधारोपण किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया जी ने इस उत्कृष्ट कार्य हेतु सभी बच्चों को बधाइयां दीं और ऐसे ही सराहनीय कार्यों में लगे रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद रहा।