Dastak Hindustan

देवरिया में युवक की गोली मारकर की गई हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

देवरिया (उत्तर प्रदेश):- देवरिया जिले के बनकटा क्षेत्र के नोनार पांडेय के समीप शनिवार की सुबह 11 बजे ससुराल से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद सनसनी फैल गई।

जानें पूरा मामला-

पड़ोसी प्रांत बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार का ससुराल खामपार थाना क्षेत्र के दुधई में है। बताया जा रहा है कि सुबह बाइक से अपने ससुराल से गांव जा रहे थे, अभी वह बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय के समीप पहुंचे थे कि किसी ने उनके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया सीने में गोली लगने से मौत होना लग रहा है, पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

घटना के बाद सनसनी, जगह-जगह हो रही चेकिंग 

यूपी-बिहार बार्डर से चंद किलोमीटर दूरी हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने यूपी-बिहार बार्डर पर जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी, हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

पुलिस खंगाल रही फुटेज 

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। किसी के घटना को अंजाम देते हुए न देखने के चलते बहुत देर तक पुलिस भी परेशान रही। बाद में पुलिस ने देखा तो सीने में गोली लगने जैसे निशान थे। अभी वह बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय के समीप पहुंचे थे कि किसी ने उनके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया सीने में गोली लगने से मौत होना लग रहा है, पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। इसके अलावा एक रिश्तेदारी की महिला ने ससुराल से सूरज के बाइक से घर के लिए चलने के दावा की। मौके पर बाइक न मिलने के चलते यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने बाइक के लिए ही गोली मारकर हत्या की है। पुलिस विभिन्न जगहों पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *