कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अब यही घटना पश्चिम बंगाल में भी घटी बीजेपी नेता ने बंगाल में दो महिलाओं के साथ हैवानियत दिखाई। जानकारी देते हुए रो पड़ी बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर की घटना के बाद उपजे विवाद पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हम भी देश की बेटियां, मणिपुर की भी बेटी देश की बेटी है पश्चिम बंगाल भी देश में है।
उन्होंने इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बंगाल में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा 8 जुलाई को हावड़ा में एक बीजेपी उम्मीदवार के साथ यौन उत्पीड़न हुआ लेकिन उस पर सब खामोश रहे।
एक के बाद एक हो रही घटनाएं
उन्होंने आरोप लगाया कि वेस्ट बंगाल में एक बाद एक घटना हो रही हैं। बताइए हम कहां जाए, हम भी देश की बेटी है। मणिपुर की बेटियां देश की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं कि ये छोटी घटना है। मुर्दिशाबाद हो, दक्षिण 24 परगना हो या कूचबिहार हो सभी जगह ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी महिलाएं है। हम भी अपनी बेटियों को बचाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी भी बात करें
पश्चिम बंगाल भी देश का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मणिपुर में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा था कि हर राज्य में महिला सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था पर काम होना चाहिए। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों के बारे में आप बात करें।
DGP मनोज मालवीय ने बताया
जिनके साथ यह घटना घटी है उन्हें हमने नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश की, हमने उनसे कहा कि उन्होंने जहां भी इलाज कराया हो उसकी रिपोर्ट या चोट की रिपोर्ट हमें दें, हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि हमें धारा 164 के तहत बयान दें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में हमें अब तक इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिले हैं, हमने आसपास के सभी CCTV कैमरा की जांच की है लेकिन हमें कोई प्रमाण नहीं मिला।
13 जुलाई को भाजपा से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली
हमें 13 जुलाई को भाजपा से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाना क्षेत्र की एक महिला को बूथ से जबरन निकाला गया, उसके छेड़छाड़ की गई और कपड़े फाड़े गए। 14 जुलाई को FIR दर्ज़ की गई। जांच में अब तक इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो कि ऐसी कोई घटना घटी थी।