विदिशा (मध्य प्रदेश):- सिरोंज में गुरुवार को थाने के सामने माहौल बिगड़ गया। वर्ग विशेष के युवा बड़ी संख्या में थाने के सामने जमा हो गए। दरअसल यह प्रदर्शन फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर किया गया। वर्ग विशेष के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की मांग की गई।
1.30 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा
प्रदर्शनकारियों को एफआईआर दिखाकर पुलिस ने कहा कि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मगर प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। 1.30 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक लगातार जारी रहा। इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हलका बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
आरोपी के घर बुलडोजर चलाने को लेकर मांग की गई
शिकायतकर्ता का कहना है कि ”बुधवार की रात किसी युवक ने हमारे आराध्य को लेकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट डाली है। इसकी जानकारी रात में ही सिरोंज थाने के टीआई को दी थी। पुलिस ने वो पोस्ट हटवा दी। लेकिन हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए और उसके घर पर बुलडोजर चले। हंगामे को बढ़ता देख एडिशनल एसपी और एडिशनल कलेक्टर सिरोंज थाना पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।