Dastak Hindustan

तेंदुलकर-धोनी की खास क्लब में हुई एंट्री

नई दिल्ली :- वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया का स्कोर 155 रन पर 3 विकेट था, तब एक बल्लेबाज बीच मझधार में ही उसे छोड़कर चलता बना। 155 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को अपने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले टेस्ट मैच की तरह ही दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप होकर चलते बने। अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाए और कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रिएल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक इनिंग और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में भारत शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगा, वहीं वेस्टइंडीज वापसी करना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच प्रतिद्वंदी के रूप में ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच होगा।

वहीं दूसरा टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ा ही खास रहने वाला है। क्योंकि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेलने के लिए तैयार है। विराट कोहली इसी के साथ दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर में 500वां मैच खेलना विराट कोहली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैच तक पहुंचने वाले भारत के मात्र चौथे खिलाड़ी और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के खास सूची में शामिल हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने करियर में 664 मैच खेले हैं। वहीं धोनी ने (538) और राहुल द्रविड़ ने (509) मैच खेले हैं।

वहीं दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, सनाथ जयसूर्या और जैक्स कैलिस भी टॉप-10 लिस्ट में शामिल है। हर फॉर्मेट के हिसाब से अपने आप को ढालने की क्षमता विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का खास खिलाड़ी बनाती है। वहीं स्टीव वॉ, मुथैया मुरलीधरन, टीएम दिलशान और इंजमाम उल हक 500 अंतरराष्ट्रीय मैच जैसी उपलब्धि तक पहुंचने से मात्र कुछ मैच ही दूर रह गए थे।

विराट कोहली ने खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेले हैं। विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप के दौरान अपना 100वां टी-20 मैच खेला था। जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर के बाद यह उपलब्धि हासिल वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने थे। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक भी जड़ चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक विराट कोहली 75 शतक जड़ चुके हैं, सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली अब मात्र सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने कुल 100 शतक अंतरराष्ट्रीय करियर में जड़े हैं। वहीं विराट कोहली एक बार जब क्वींस पार्क त्रिनिदाद ओवल के मैदान में उतरेंगे तो वह सभी फॉर्मेट में 50 की औसत रखने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *