दिल्ली ब्यूरो :- आजम खान,अतीक और मुख्तार से उत्तर प्रदेश के नेताओं से पूछताछ करेगी ईडी, ED को कोर्ट ने आजम से पूछताछ की इजाजत दी । मनी लॉन्ड्रिंग, उगाही,संपत्ति पर कब्जा मामले में पूछताछ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से पूछताछ करेगी ईडी। मुख्तार पर दर्ज 49 एफआईआर को भी ED देख रही अतीक अहमद से अहमदाबाद में पूछताछ की तैयारी मुख्तार,अतीक,आजम खान पर कई दर्जन केस दर्ज हैं ED तीनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की इजाजत ।