नई दिल्ली :- वर्ल्ड क्रिकेट टेस्ट चैम्पियनशिप में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस पिच पर पहली बार मैच खेल रही है।दोनो टीमें यह मैच जीतना चाहेंगी। अभी तक लगभग बराबरी का खेल खेला गया है।दोनों ही टीमों के खिलाड़ी IPL खेल कर आए हैं जिससे उनकी लय मज़बूत बनी हुई है।
स्मिथ और हेड के बीच 60+ रन की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 39 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 28 रन और ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 38वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 16 रन बटोरे। इस ओवर में हेड-स्मिथ ने मिलकर तीन चौके लगाए। दोनों के बीच अब तक 68 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ख्वाजा को सिराज, वॉर्नर को शार्दुल और लाबुशेन को शमी ने आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 35 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 15 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ख्वाजा को सिराज, वॉर्नर को शार्दुल और लाबुशेन को शमी ने आउट किया।