बालासोर (ओडिशा):- बालासोर हादसे के बाद बहानागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सामान्य रूप से चल रही है। ओडिशा में ट्रेन हादसा अत्यंत दर्ददायी था। जिसमें सोच के लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी हैं। सैकड़ों यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। हादसे से प्रभावित हुई पटरियों की सामान्य सेवाओं की बहाली के लिए तेज गति से मरम्मत का काम भी चल रहा है।
मंगलवार को 51 ट्रेने रद्द की गई है। बताया जा रहा है आज 49 ट्रेन रद्द रहेगी। टाटानगर व चक्रधरनगर में से गुजरने वाली आंनद विहार एक्सप्रेस संपर्क कान्ति , आनन्द विहार पुरी, नालन्दा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन है जो रद्द की गई। हादसे में क्षतिग्रस्त लाइन व अन्य परिचालन सिस्टम में सही कर दिया गया है।
कैसे हुआ ये हादसा?
शुक्रवार 2 जून को हावड़ा के पास शालीमार रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर निकली।23 डिब्बों की इस ट्रेन को अप लाइन पर बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा होते हुए चेन्नई पहुंचना था।
इस ट्रेन ने दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट पर अपना सफ़र शुरू किया और यह पहले संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर रुकी और फिर महज़ 3 मिनट की देरी से खड़गपुर स्टेशन पर पहुंची।ट्रेन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर खड़गपुर स्टेशन से चलनी शुरू हुई। यह ट्रेन शाम 7 बजे बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन की तरफ़ बढ़ रही थी।
इस ट्रेन को बाहानगा स्टेशन पर बिना रुके सीधा आगे निकल जाना था, लेकिन यह स्टेशन पर मेन लाइन की बजाय लूप लाइन की तरफ़ चली गई। इस स्टेशन पर लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी और तेज़ गति में चल रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।