मुंगावली (मध्य प्रदेश): सीहोर जिले के मुंगावली गांव में खेत में खेलते समय बोरवेल में ढाई साल की बच्ची गिर गई है। बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में 30 फीट पर जाकर फंस गई है। जिसमें बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मौके पर चार जेसीबी और 6 पोकलेन मशीन लगाई है। मशीनों की मदद से बोरवेल के साइड में एक और गड्ढा किया जा रहा है।
सीहोर के कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि पथरीली जमीनी के कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है। जैसे-जैसे हम ज़मीन खोद रहे हैं बच्ची और नीचे जा रही है। अभी बच्ची 50 फीट से ज्यादा नीचे फंसी है। उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि उसे जल्दी निकाल लिया जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि सीहोर के ग्राम मुंगावली में मासूम बेटी के बोरवेल में गिरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और बेटी को बोरवेल से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लिखा, मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। मैं भी सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए प्रयासरत है। बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।