नई दिल्ली :- बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक आज से आरबीआई के सानिध्य में शुरू हो गई है। बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक आज से यानी मंगलवार से शुरू हो गई है। रेपो रेट्स में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अप्रैल महीने में हुई बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया था।
मौद्रिक समीक्षा समिति में इस बार भी बदलाव की है कम उम्मीद
मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि एक्सपर्ट का अनुमान है कि खुदरा मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखेगा।
8 जून को जारी होंगे बैठक के नतीजे
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के नतीजों की घोषणा आठ जून (बृहस्पतिवार) को होगी। अप्रैल में पिछली एमपीसी बैठक में रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी का सिलसिला रोक दिया था। इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक ने मई, 2022 से रेपो दर ढाई प्रतिशत बढ़ाई थी।