लखनऊ:- लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में तेज आंधी के चलने से वहां लगा बोर्ड स्कॉर्पियो पर गिर गया। जिसमें 3 लोग सवार थे। बोर्ड के नीचे गिरने से 3 लोग दब गए जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्कॉर्पियो में दो महिलाएं और एक ड्राइवर था। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर मौजूद रही।
गाड़ी का नंबर है UP78 CR2613
लखनऊ पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को सांझा की है कि थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद वही पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बोर्ड गिरने की वजह से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस स्कॉर्पियो पर यह बोर्ड गिरा है उस गाड़ी का नंबर है UP78 CR2613 है। हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
भविष्य में हादसे को लेकर लिखा था पत्र
2 दिन पहले ही लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने LDA VC, नगर आयुक्त, चीफ इंजीनीयर PWD, चीफ इंजीनियर UPPCL को सभी अवैध होर्डिंग्स को बदलने व मरम्मत कराने के लिए पत्र लिखा गया था। भविष्य में हादसा को लेकर पत्र लिखा गया था। पत्र लिखेंगे के 2 दिन बाद ही आंधी चलने से आज इकाना में होर्डिंग गिर गया। Source-ANI