कांकेर:- कांकेर स्थित एक शेल्टर होम में शेल्टर मैनेजर सीमा द्विवेदी द्वारा बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध FIR के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र में बच्चों की देखभाल एवं भरण पोषण की जगह मासूम बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची के बाल पकड़ उसे उठाकर जमीन पर पटक रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मासूम बच्चों के साथ मारपीट के मामले में कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने महिला मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। आरोपी महिला मैनेजर की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। कांकेर विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने भी बच्चों से मारपीट के मामले को गंभीर बताते हुए संबंधित एनजीओ और मारपीट करने वाली महिला पर कार्रवाई की बात कही है।
पास से ही दो आया भी गुजरती हैं, लेकिन उनको भी हिम्मत नहीं हुई कि इस बर्बरता को वह रोक सके। इसके बाद महिला दूर खड़ी एक और बच्ची को पास बुला कर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट करती है। इसके बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह बच्चों के साथ गाली गलौच करने लगती है।
वही इस वीडियो में जो महिला दिख रही है वो कोई और नहीं, बल्कि शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र में पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी बताई जा रही है। जो बच्चियों के साथ आए दिन इसी तरह मारपीट करती है और इससे बच्चियां भी डरी सहमी हुई रहती है।