वाराणसी (उत्तर प्रदेश):- अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया। 3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट द्वारा लंच के बाद मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई । इस केस में मुख्तार अंसारी सहित पांच लोग आरोपी हैं। दरअसल, अवधेश राज कांग्रेस नेता अजय राय के भाई हैं। कोर्ट का फैसला आने से पहले अजय राय ने कहा कि उन्हें 32 साल का इंतजार आज खत्म होने वाला है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस दौरान फैसले को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित मुकदमे में पिछली सुनवाई पर मुख्य आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने 41 पृष्ठ में अपनी लिखित बहस अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था। बचाव पक्ष ने अपनी लिखित बहस में वादी मुकदमा, एक अन्य गवाह व विवेचक द्वारा घटना का समय बताने को लेकर अभियोजन के दावे पर प्रश्न खड़ा किया था।
बताया जा रहा है कि सर्विलांस और मुखबिरों के जरिए मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों पर भी पुलिस ने नजर बनाई हुई है। आपको ये भी बता दें कि पिछले 1 साल में मुख्तार अंसारी को 4 मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। मगर मुख्तार अंसारी के खिलाफ सबसे बड़ा और अहम केस अवधेश राय हत्याकांड है। अब इस केस में वाराणसी की एमपी/एमएलए अपना फैसला सुनाने जा रही है। 31 साल बाद इस केस में कोर्ट का फैसला आ रहा है।