Dastak Hindustan

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने दिल्ली में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का किया निरीक्षण

अमेरिका:- संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने दिल्ली में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। पेंटागन प्रमुख की अगवानी भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने की। लॉयड ने भारत पहुंचकर अपने चार देशों के दौरे के तीसरे चरण की शुरुआत की है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ने ट्वीट किया कि हमारी (भारत-अमेरिका की) प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए प्रमुख नेताओं से मिलने के लिए मैं भारत लौट रहा हूं। हम साथ में मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की द्विपक्षीय बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। इसके तहत हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और जेट इंजन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जनरल इलेक्टि्रक (जीई) के बीच एफ-414 इंजन का संयुक्त तौर पर निर्माण करने का समझौता हो सकता है।ऑस्टिन रविवार दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं यहां के कुछ प्रमुख नेताओं से मुलाकात के लिए लौटा हूं ताकि हमारे प्रमुख रक्षा सहयोगों को मजबूत किया जा सके। आज हम स्वतंत्र व सभी के लिए एक समान अवसर वाले हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर एक ही सोच रखते हैं।’

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *