तुरंत आराम देने वाली 14 दवाओं पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
नई दिल्ली :- अक्सर हमारे घरों में हल्की-फुल्की बीमारी होने पर लोग पेन रिलीफ या बुखार से आराम मिलने के लिए कोई टेबलेट खा लेते हैं। उदाहरण के लिए जैसे किसी को बुखार आता है तो वह पेरासिटामोल या डोलो टेबलेट खा लेते हैं। सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगा दी है। इन दवाइयों में कुछ ऐसी कॉमन दवाइयां भी हैं जो आमतौर पर छोटी-छोटी समस्याओं में ली जाती हैं। हालांकि, इन दवाइयों से सेहत में सुधार कम दिखता है पर जोखिम का खतरा बढ़ता है।
क्रेंद सरकार द्वारा पैरासिटामोल डिस्पर्सिबल टैबलेट, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सिरप जैसी दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वर्तमान में इन दवाइयों का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने ये कदम एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव से लोगों को इसके जोखिम से बचाने के लिए उठाया है।
बड़े स्तर पर होती हैं इस्तेमाल
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन उन दवाओं को कहते हैं जो दो या दो से ज्यादा दवाइयों से मिलाकर तैयार किया जाता है। इन दवाइयों में कॉम्बिनेशन फिक्स होता है।
केंद्र ने लगाई मुहर
बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ये दवाइयां (Medicines) एक्सपर्ट्स को जांच के लिए भेजी गई थी, जिसके बाद एक्सपर्ट कमेटी ने केंद्र से इन दवाओं पर रोक लगाने की सिफारिश की थी, जिस पर अब केंद्र ने मुहर लगा दी है।