बालासोर (ओडिशा):- बालासोर में घटित रेल दुर्घटना ट्रैक पर मालगाड़ी की आवाजाही फिर से शुरू होने के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद रहे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक 3 गाड़ियां जा चुकी हैं और रात में करीब 7 गाड़ियों के जाने की योजना बनाई है। जिन परिवारों के लोग खो गए हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिवारजन तक पहुंचाना है। यह हमारा दायित्व है जो अभी खत्म नहीं हुआ है।
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के 51 घंटे बाद रविवार की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना हुई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया और इस दौरान कई रेलवे अधिकारी और मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद रहे। मालगाड़ी विशाखापटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र जा रही है और उसी पटरी से रवाना हुई, जिस पर बीते शुक्रवार को हादसा हुआ था।
मृतकों के परिजनों के प्रति हमारा दायित्व खत्म नहीं हुआः केंद्रीय रेल मंत्री
रेल मंत्री वैष्णव के अनुसार जो शनिवार रात से घटनास्थल पर मौजूद थे, “मंगलवार रात या बुधवार सुबह” तक सेवाओं की पूरी बहाली की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार देर रात घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से प्रधानमंत्री इस स्थल पर आए और हमारा नेतृत्व किया टीम को प्रेरित किया। इससे टीम मजबूत हुई और उन्होंने देश में व्यवस्था को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर दिन-रात काम किया।