Dastak Hindustan

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के वडोदरा-मुंबई सेक्शन का निरीक्षण किया

दिल्ली:- केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के वडोदरा-मुंबई सेक्शन का निरीक्षण किया। वह वडोदरा में दुमाड़ चौकड़ी पर फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वापी में एक यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का हवाई निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फ्लाइट से वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह वडोदरा और अहमदााबद को जोड़ने वाले नेशनल एक्सप्रेसवे 1 की शुरुआत में वडोदरा में बने इंटरचेंज (ओवर ब्रिज) का लोकार्पण करेंगे। यह इंटरचेंज राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से एनई 1 पर आने-जाने के लिए बनाया गया है। इसके शुरू होने से अहमदाबाद-वडोदरा से आवाजाही करने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा। दिल्ली में नौ किलोमीटर का सबसे छोटा हिस्सा है, जबकि एक्सप्रेसवे का अधिकांश हिस्सा 423 किलोमीटर के हिस्से के साथ गुजरात में होगा। यह दिल्ली और मुंबई को कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे स्थानों से जोड़ने वाले 40 से अधिक प्रमुख इंटरचेंज की पेशकश करेगा। इस एक्सप्रेस-वे का अंत ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली में होगा।

सबसे लंबा एक्सप्रेसवे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1386 किलोमीटर की है। यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। 8 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे देश की पहला स्ट्रेचबल हाईवे है। जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन में बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे दिल्ली को ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आगामी जेवर हवाई अड्डे और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ेगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 180 किलोमीटर कम हो जाएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *