चंपावत (उत्तराखंड):- चंपावत के श्री रीठासहिब गुरुद्वारे में आयोजित ‘जोड़ मेला’ के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी नए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को इस मेले की शुभकामनाएं देता हूं। यहां जो काम हुआ है वह अपने आप में अद्भुत है। इस स्थान को देखकर लगता है कि यहां अनेकों लोगों ने अपनी मेहनत लगाई है तब जाकर यह स्थान बना है।
रैली के साथ पहली बार होगा टिफिन भोज
मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के तहत तीन जून को चंपावत से विधायकी का एक साल पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से रैली निकाली जाएगी। इस दौरान गोरलचौड़ मैदान में जनसंवाद के दौरान पहली बार टिफिन पर चर्चा होगी। भाजपा के डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने घरों से खाने का टिफिन लाएंगे और सीएम के साथ बैठकर सहभोज करेंगे।तत्पश्चात रात्रि विश्राम कर मुख्यमंत्री अगले दिन 3 जून को पूर्वाह्न खटीमा से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:40 बजे सर्किट हाउस चंपावत पंहुचेंगे। इसके पश्चात 11:00 बजे से 2:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम/ गौरल चौड़ मैदान में चंपावत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उसके बाद 2:45 से 3:30 तक जनपद चंपावत के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनका समय आरक्षित रहेगा। ततपश्चात 3:45 पर मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना होंगे।
Source ANI