वाशिंगटन:- भारतीय-अमेरिकी मूल के देव शाह ने ‘सैमोफाइल’ शब्द को सही बताकर वर्ष 2023 का ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया। फ्लोरिडा के लार्गो शहर के निवासी शाह (14) आठवीं कक्षा के छात्र हैं।
उन्होंने बृहस्पतिवार को इस खिताब के साथ 50 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि भी जीती। मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में आयोजित प्रतियोगिता में शाह ने कहा, ”यह अद्भुत है… मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं।”