जम्मू कश्मीर:- जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जंगल के अंदर दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच दोनोंं ओर से लगातार फायरिंग जारी है।
जंगल में सुरक्षाबलों को करीब आता देख फायरिंग शुरू कर दी
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को राजौरी के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया था। आतंकियों ने जंगल में सुरक्षाबलों को करीब आता देख फायरिंग शुरू कर दी।
दस्सल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी
इसके बाद सुरक्षाबलो नें भी फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा दो से तीन आतंकियों की घेरे जाने की भी सूचना मिल रही है। पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस्सल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सुरक्षा बलों द्वारा जंगल के अंदर तलाशी की जा रही है।
घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी करंसी के 460 रुपए
गुरुवार देर रात को बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था। घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी करंसी के 460 रुपए और कुछ सिक्के बरामद हुए थे। सेना ने आशंका जताई थी कि ये घुसपैठिया आतंकी गाइड हो सकता है जो उसके पीछे चल रहे रहे होंगे।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव लेने से मना कर दिया
आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए रात के अंधेरे में सीमा पर आ गया था। जानकारी मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी वीके सिहं, कमांडेंट सुरिंदर कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया था। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने इसकी जानकारी पाकिस्तानी रेंजर्स को दी थी। लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव लेने से मना कर दिया था। Source-ANI