Dastak Hindustan

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के दसल वन क्षेत्र में मुठभेड़ जारी

श्रीनगर(जम्मू-कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर के राजौरी के दसल वन क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद ये कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर कल ही अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े आंतकी हमले का इनपुट सुरक्षा बलों मिला था। जिसके बाद जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से सीमा पर बैठे आतंकी संगठनों ने आगामी श्री अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए साजिश रचनी शुरू कर दी है। आईएसआई के कहने पर पाकिस्तानी रेंजरों और पाकिस्तानी सैनिकों के बंकरों में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षित आतंकियों को पनाह दी गई है।इन्हें हर हाल में अगले एक महीने में घुसपैठ करने और अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक दो-तीन दिन पहले बड़ा हमला करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सियालकोट के नजदीक शकरगढ़, पुंछ में बिंबर, मीरपुर और कोटली आदि में 30 से 40 प्रशिक्षित आतंकियों को तैयार किया गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *