Dastak Hindustan

मुम्बई में एक व्यक्ति ने खुद के अपहरण का झूठा नाटक करके अपने परिवार से मांगी फिरौती

मुंबई(महाराष्ट्र):- बांगुरनगर पुलिस ने किडनैपिंग के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसीने अपने अपहरण का प्लान बनाया था और पिता से पांच लाख रुपये की मांग की थी। जिसके लिए उसने अपने सहकर्मी का सहयोग लिया। पुलिस ने पहले उसीको हिरासत में लिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक जानकारी पुलिस को दे दी।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी डी मार्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। 31 मई की रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग जब आरोपी डी मार्ट से निकाला तब उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पत्नी ने कई बार मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं लगा। आरोपी की पत्नी के मोबाइल पर रात 2 बजे के लगभग एक व्हाट्सएप आया जिसमें उसका हाथ पैर बंधा हुवा था। इसके बाद वाट्सअप कॉल किया और उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

DCP अजय बंसल ने बताया कि अपना कर्ज चुकाने के लिए 27 वर्षीय जितेंद्र जोशी ने खुद के अपहरण का झूटा नाटक किया और अपने परिवार से फिरौती मांगी। उनकी पत्नी को उनके ही नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया और कॉलर ने उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। शिकायत मिलने के बाद हमने 12 घंटे में उस शख्स को ढूंढ निकाला और पूछताछ के दौरान उसने सच बताया। उसने अपने पिता से पैसे लेने के लिए ऐसा किया था। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उसे 3 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है। आगे की जांच चल रही है।

Source ANI

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *