विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र( उत्तर प्रदेश):- विशेेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना विण्ढमगंज अन्तर्गत ग्राम फुलवार मे 16 वर्ष की नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है । सूचना के सम्बन्ध मे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई व मानव तस्करी रोधी इकाई की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना विण्ढमगंज अन्तर्गत ग्राम फुलवार पहुचकर शादी हो रही बालिका के माता-पिता से बालिका के विवाह के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गई।
बालिका की उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया तो बालिका के माता- पिता द्वारा बताया गया कि बालिका कक्षा दस की परीक्षा इस वर्ष पास की है प्राप्त साक्ष्य के आधार पर बालिका की उम्र 15 वर्ष पाई गई । जिससे टीम द्वारा बालिका के माता-पिता और वहां उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया कि बाल विवाह एक कानूनन अपराध है।
बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में भी बताया गया। टीम द्वारा नाबालिग बालिका का पुनः बाल विवाह न कर दिया जाये इस कारण नाबालिग बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया। प्रभारी ए० एच० टी० यू० द्वारा बताया गया कि नाबालिग बालिकाओ की शादी के रोकथाम हेतु सतत् निगरानी व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
दो माह मे टीम द्वारा कुल चौबीस नाबालिग बालिकाओ को बाल वधु बनने से बचाया गया है साथ मे यह भी बताया गया यदि किसी भी ब्यक्ति द्वारा बालक बालिका के उम्र के सम्बन्ध में गलत तरीके से प्रमाण पत्र तैयार करवाया जायेगा तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई ने ओ आर डब्ल्यू/ नोडल शेषमणि दुबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा व मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव मुख्य आरक्षी धन्नजय यादव आरक्षी अमन द्विवेदी उपस्थित रहे ।