पटना (बिहार):- कल रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पटना में रेल एसपी शेखर ठाकुर ने कहा कि स्टेशन पर सर्च जारी है। वहीं फोन करने वाले व्यक्ति राजेश कुमार रंजन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। राजेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिस कारण से राजेश ने आवेश में आकर धमकी भरा कॉल किया था। आगे की जांच जारी है।
जानिए क्या था पूरा मामला
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात एक फोन कॉल पर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलने के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गयी। आनन-फानन में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बम निरोधक दस्ता की टीम, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मी प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर प्लेटफार्म नंबर 10 तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रात 11.30 बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक पूरे स्टेशन परिसर सुरक्षा बलों के अभियान चलता रहा।
फोन करने वाले को किया गया गिरफ्तार
पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस के द्वारा सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। बस से उड़ाने की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर सहरसा में छापेमारी की। जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस बीच पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। प्लेटफार्म के साथ स्टेशन के बाहर के परिसर पर भी नजर रखी जा रही है।