Dastak Hindustan

मेरठ में फिर से दिखा पिटबुल का कहर, 8 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

कंकरखेड़ा(मेरठ):-उत्तर प्रदेश में पिटबुल नाम के कुत्ते का फिर से दिखा कहर मेरठ में रहने वाले सिपाही की बेटी पर पिटबुल ने हमला कर घायल कर दिया। बच्ची के शरीर पर आठ जगहों पर काट खाया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित सिपाही की तहरीर पर थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर निगम ने भी जांच शुरू कर दी है। 12 दिन के अंदर मेरठ में यह दूसरी घटना है ।

गली में पिटबुल को घुमा रहा था पड़ोसी

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को यह घटना घटी थी। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की वैष्णो धाम कॉलोनी में सुधीर मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुधीर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं और फिलहाल नारकोटिक्स विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बेटी वर्णिका (8 वर्ष) रोजाना की तरह कॉलोनी में घर के पास साइकिल चला रही थी। पड़ोस में रहने वाला राजकुमार अपने पिटबुल कुत्ते को घूमा रहा था।इसी दौरान पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची साइकिल से गिर गई और कुत्ते ने उसे जकड़ लिया। बच्ची के पेट, चेस्ट और पैरों पर आज जहां पर कुत्ते ने काट खाया।

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया। सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, सिपाही सुधीर की तहरीर पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।

12 दिन पहले भी मेरठ में बच्चे पर हुआ था कुत्ते का हमला

इसी 18 मई को मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में भी पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के सूफियान पर हमला कर दिया था। पिटबुल ने उसके शरीर पर कई जगहों पर काट खाया था। इस घटना में हैरानी की बात ये थी कि किसी ने अपने पिटबुल कुत्ते को आवारा छोड़ रखा था।

कत्ते के हमले में बच्चा इतना बुरी तरह से घायल हो गया था कि उसे मेरठ से दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। मेरठ के अलावा पिछले कुछ महीनों में गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, नोएडा समेत कई राज्य और जिलों  में कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आई हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *