वाराणसी ब्यूरो :- यह भीड़ लोलार्क कुंड भदैनी की है जहां पर प्रशासन चार दिन से लोगों से आग्रह कर रहा था कि इस बार मेला नहीं लगया जाएगा लेकिन आस्था के आगे सभी नियम कानून दर किनारे पर कर दिया गया है
बड़े मज़े की यह बात है कि आज कुंड पर एक भी अधिकारी पुलिस के कोई अधिकारी मौजूद नहीं है कि इनको मना करसकें सुत्रो ने बताया कि आज सुबह तकरीबन दसो हजार लोगों ने डुबकी।