नई दिल्ली :- दिल्ली के शराब घोटाले की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम भी आरोपी के तौर पर जोड़ दिया गया है। आज इस केस में दाखिल की गई पूरक चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल का नाम भी शामिल किया है। बुची बाबू तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता के ऑडिटर हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई ने नए आरोपियों के आधार पर नए सिरे से जांच करना शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पूरक चार्जशीट आपराधिक साजिश की धारा 120बी और धोखाधड़ी के लिए सेक्शन 420 के तहत केस दर्ज किया है। सीबीआई ने शराब घोटाले में दाखिल की पहली चार्जशीट में आरोप लगाया था कि संदिग्ध अभिषेक बोईनपल्ली ने दक्षिण ग्रुप के कहने पर 20 से 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। यह रकम दिनेश अरोड़ा के जरिए विजय नायर को जुलाई से सितंबर 2021 तक दी गई थी। आरोप है कि इस मनीष सिसोदिया ने निजी तौर पर इंडो स्पिरिट क आवेदन को आगे बढ़ाया था, जिसमें शुरुआत में खामियां गिनाई गई थीं।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पूर्व एक्साइज कमिश्नर आरव गोपी कृष्ण का नाम भी चार्जशीट के कॉलम 12 में संदिग्ध के तौर पर शामिल किया गया है। अदालत में सीबीआई ने बताया कि जिन 4 लोगों के नाम चार्जशीट में आरोपी के तौर पर जोड़े गए हैं, उनमें से दो मनीष सिसोदिया और अमनदीप ढल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।