Dastak Hindustan

सोनभद्र में 10 किग्रा गांजा व 01 मोटर साइकिल के साथ 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र( उत्तर प्रदेश):-    जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के तस्करी/व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नकटुआ बंधा के

पास से 01 मोटर साइकिल पर कुल 10 किग्रा गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त 1- विनोद पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम चौधरवा थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी तलास जारी है । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-30/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त

विनोद पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम चौधरवा थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 26 वर्ष ।

*वांछित अभियुक्त

गोविन्द पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम चौधरवा थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण

1- कुल 10 किग्रा गांजा

2- 01 अदद मोटर साइकिल ( टीवीएस)

*पुलिस टीम का विवरण

1- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।

2- हे0का0 सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

3- हे0का0 अवधेश यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

4- हे0का0 देवपूजन चौबै, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

5- हे0का0 कैलाश नाथ पाण्डेय, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

6- का0 विवेक यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *