Dastak Hindustan

कोरोना अपडेट.! प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 367 नए केस

नई दिल्ली :- देश में कोरोना की गति बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पॉजिविटी दर में भी उछाल साफ तौर से देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में हैं। वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा होता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में 367 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 302 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 4689 पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, देशभर में बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,660 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *