Dastak Hindustan

शोएब ने सानिया से तलाक के बारे में तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान:- लंबे वक्त से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबरें आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि शोएब और सानिया अब साथ नहीं हैं।

दोनों का तलाक हो गया है लेकिन प्रोफेशनल अनुबंध की वजह से दोनों इस बात का ऐलान सार्वजनिक रूप से नहीं कर रहे हैं। दोनों के तलाक की वजह पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर को बताया गया, कहा गया कि मलिक का इनके साथ अफेयर चल रहा है, जिसके कारण शोएब और सानिया की शादी टूटी है।

इस बारे में पहली बार अब शोएब मलिक ने मीडिया में जवाब दिया है। ईद के मौके पर दिए गए एक इंटरव्यू में मलिक से पूछा गया कि उनके और उनकी बेगम के ताल्लुकात अच्छे नहीं है, ऐसी खबरें आ रही हैं। तो इस पर शोएब मलिक ने कहा कि ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

ईद के मुबारक मौके पर बस यहीं कहूंगा कि ‘काश आज मैं और वो साथ होते लेकिन वो आईपीएल की वजह से इंडिया में हैं, उनके कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट हैं। लेकिन यकीन मानिए मैं उन्हें और वो मुझे बहुत मिस कर रहे हैं। इसलिए हमने कोई बयान जारी नहीं किया।

सानिया को बहुत ज्यादा मिस करता हूं’

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘कुछ पल होते हैं जब आप उन्हें बहुत मिस करते हैं, जिनके आप बहुत ज्यादा करीब हैं, हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही है लेकिन दूरियां भी कभी-कभी आपको नजदीक ले आती हैं। फिलहाल काम की वजह से हम साथ नहीं है लेकिन हम जुदा नहीं, हमारा प्यार पहले जैसा ही है, मैं दिन दो बार बेटे से बात करता हूं ।’

‘वो अपने मूड के हिसाब से बात करता है

अपने बेटे के बारे में बताते हुए मलिक एकदम से मुस्कुराने लगे और कहने लगे कि ‘वो अपने मूड के हिसाब से बात करता है। जब मुझे देखता है तो बोलता है कि क्रिकेटर बनेगा और जब सानिया को देखता है तो बोलता है कि टेनिस स्टार बनेगा।

हमने उससे हालांकि कभी भी कुछ नहीं कहा है, वो जो लाइफ में करना चाहता है उसे पूरी करने की आजादी दी जाएगी। टेनिस से रिटायरमेंट लेने के बाद सानिया मिर्जा इन दिनों आईपीएल के शोज में बिजी हैं और इसी वजह से इंडिया में हैं। सानिया को आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मेंटॉर बनाया गया है।

सानिया मिर्जा क्रिकेटर की दूसरी पत्नी

मालूम हो कि शोएब और सानिया दुबई में रहते हैं। लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से शोएब भी पाकिस्तान आते-जाते रहते हैं। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी, सानिया क्रिकेटर शोएब की दूसरी पत्नी हैं और दोनों को शादी से एक बेटा भी है। दोनों शादी के आठ साल बाद बेटे इजहार के मम्मी-पापा बने थे। बेटा इस वक्त सानिया मिर्जा के साथ ही है।

क्या लिखा ईद की पोस्ट में

इंटरव्यू से पहले शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ईद के मुबारक मौके पर लोगों को बधाई दी थी उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘आप सभी प्यारे लोगों को खुशियों और दुआओं से भरी ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद। अपने परिवार और प्रियजनों का ख्याल रखें।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *