केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केरल के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। आज यानी मंगलवार (25 अप्रैल) को प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
पीएम ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहें।
Live Updates:
पीएम ने वंदे भारत ट्रेन का अंदर से जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।