Dastak Hindustan

how to remove all personal information of photos on mac computer android ios see steps best android tricks aaaq– News18 Hindi

फोटो क्लिक करने के लिए हम ज़्यादातर अपने फोन कैमरे का इस्तेमाल करते हैं. फोन से हम हर तरह की फोटो खींचते हैं. क्या आपको पता है कि फोटो के साथ उसका मेटाडेटा शामिल होता है. दरअसल मेटाडेटा के तौर पर फोटो के साथ उसकी कई डिटेल जैसे फोटो कहां ली गई है, कैमरा की सेटिंग और फोटो एडिट के लिए सॉफ्टवेयर शामिल होती है.  मेटाडेटा ये भी बता सकता है कि फोटो किस विशिष्ट स्मार्टफोन या कैमरे से ली गई थी. टेक्नीकल भाषा में इसे फोटो का मेटाडेटा कहा जाता है.

वैसे तो फाइल के साथ इस तरह की जानकारी लिंक होना अच्छी बात है, लेकिन कई बार हम नहीं चाहते कि ये जानकारी फाइल के साथ जुड़ी रहे, खासतौर पर ऐसे समय में जब हम किसी फोटो को सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप पर शेयर करते हैं.

डिजिटल इमेज से जुड़े हुए मेटाडेटा EXIF नाम के फॉरमैट में स्टोर होता है, जिसका मतलब होता है Exchangeable Image File Format. जानकारी के लिए बता दें कि फोटो से इन डिटेल को हटाने का तरीका भी मौजूद है.

Windows PC पर…
>>इसके लिए सबसे पहले Windows कंप्यूटर को ओपेन करें, और Pictures का फोल्डर ओपेन कर लें.
>>अब उस फोटो को हाइलाइट करें, जिसका आप मेटाडेटा हटाना चाहते हैं, फोटो पर राइट क्लिक करें.
>>यहां Detail टैब पर जानें के बाद ‘Properties’ के ऑप्शन पर जाएं.
>>यहां सबसे आखिरी ऑप्शन ‘Remove Properties and Personal Information’ पर जाएं.
>>मेटाडेटा को हटाने से पहले, Windows आपके पूछेगा कि क्या आप डिटेल वाली फोटो की एक कॉपी सेव करना चाहते हैं या असल फोटो से EXIF की जानकारी को डिलीट करना चाहते हैं.

अगर आपको ऐसा सभी फोटो के लिए करना है तो सभी फोटो का एक बार में हाईलाइट कर दें.

Apple Mac पर…

>>फोटो ओपेन करने के लिए प्रीव्यू का इस्तेमाल करें.

>>मेन्यू ओपेन करके ‘tools’ सेलेक्ट करें.

>>Show Inspector को सेलेक्ट करें.

>>अब (i) टैब पर क्लिक करें.

>>अब GPS टैब पर टैप करें और लोकेशन की जानकारी को रिमूव कर दें.

Mac में अगर आप GPS टैब के बजाए EXIF पर क्लिक करते हैं तो आपको फोटो की सभी जानकारी तो दिखाई देगी लेकिन उसे आप डिलीट नहीं कर पाएंगे. ExitTool, ImageOptim और Image Scrubber कुछ ऐसे ऑप्शन है, जिसे किसी फोटो की जानकारी को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Android पर कैसे डिलीट करें…

स्टेप-1: सबसे पहले Gallery ऐप पर जाएं, जहां आपकी फोटो/पिक्चर स्टोर हैं.

स्टेप-2: इमेज सेलेक्ट करें और ‘More’ (तीन वर्टिकल डॉट्स)पर क्लिक करें.

स्टेप-3: अब यहां ‘Details’ पर जाएं.

स्टेप-4: अब Edit ऑप्शन पर जाएं.

स्टेप-5: ‘Location’ को डिलीट करें और ‘Save’ प्रेस करें.

Apple iPhone पर कैसे डिलीट करें…

स्टेप-1: सबसे पहले Photos ऐप खोल लें.

स्टेप-2: अब फोटो सेलेक्ट कर लें.

स्टेप-3: ‘Share’ पर क्लिक करें.

स्टेप-4: ‘Options’ को सेलेक्ट करें (अगर ये स्क्रीन के टॉप पर ‘location’ के बगल में मौजूद है)

स्टेप-5: Location का टॉगल OFF कर दें या पूरी फोटो का डेटा.

स्टेप-6: ‘Done’ सेलेक्ट कर लें.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *