समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सांतवे स्थान पर हैं. आए दिन अपराधी व्यवसायी समेत राजनीतिक गलियारों से जुड़े लोगों की हत्या (Samastipur Murder) कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है जहां गिट्टी-बालू व्यवसायी राजू सिंह की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. राजू दुकान बंद कर बर्बट्टा स्थित अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
फायरिंग की घटना में व्यवसायी को कुल 6 गोलियां मारी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. युवा कारोबारी राजू सिंह की हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जुट गया. घटना की सूचना पाकर पर पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी राजू सिंह जो दुकान बंद करके घर लौट रहे थे कि बाइक सबार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
समस्तीपुर में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. तीन दिन पूर्व ही मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में ही उप मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके एक दिन पूर्व ही गल्ला व्यवसायी की हत्या हुई थी. हत्या की इन वारादातों की वजह से अब पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.