Dastak Hindustan

Vodafone Idea two best postpaid plan offers netflix disney lounge service redx redx family know price aaaq– News18 Hindi

Vodafone Idea अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करता है, और अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्लान RedX और RedX Family प्लान शुरू किया है. कंपनी के इस प्लान में मेंबर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि फायदा एक ही बिल में शामिल होने वाले मेंबर्स को मिल रहा है. एक ही बिल के मायने इसके फैमिली प्लान से है जिसमें एक प्राइमरी नंबर के साथ दूसरे नंबर होते हैं. ये प्लान सिर्फ पोस्टपेड मेंबर्स के लिए है.

1,699 रुपये वाले प्लान में सिर्फ तीन मेंबर जुड़ सकते हैं. जबकि 2299 रुपये के प्लान में पांच लोगों को जोड़ा जा सकता है. ऐसे समय में जब वर्क फ्रॉम होम की वजह से घरों में डेटा का इस्तेमाल बढ़ गया है, कंपनी ने इस मौके को भुनाने के लिए दो नए प्लान शुरू किए हैं.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है Oppo का खूबसूरत 5G स्मार्टफोन! मिलेगी 12GB RAM, 90Hz डिस्प्ले)

Vodafone Idea के RedX Family प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार के साथ-साथ Vi मूवीज एंड टीवी का VIP एक्सेस मिलेगा.

2,999 रुपये के प्लान में सात दिनों का कॉम्प्लिमेंटरी इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज भी मिलेगा. साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और मिडिल ईस्ट सहित 14 देशों के लिए स्पेशल ISD रेट्स का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही प्राइमरी मेंबर्स साल में 4 बार फ्री लाउंज की सर्विस ले सकते हैं. इसमें एकबार के लिए इंटरनेशनल लाउंज भी शामिल है.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! कम कीमत में हर दिन पाएं 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग)

लॉन्च हुए ये सस्ते प्लान भी…
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने हाल ही में नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. ये सभी प्लान कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए है. नए प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं, और इन प्लान्स में डेटा इस्तेमाल करने को लेकर रोजाना की कोई लिमिट नहीं है. कंपनी इन प्लान्स में कई फायदों के साथ ऑफर कर रही है.

कंपनी के मुताबिक वह कॉरपोरेट ग्राहकों को कई प्लान्स ऑफर कर रहे हैं. वीआई बिजनेस प्लस प्लान (Vi Business Plus) कॉरपोरेट कस्टमर को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किये गए हैं.

299 रुपये का प्लान – कंपनी ने 299 रुपये से प्लान लॉन्च किये हैं. इस प्लान में 30GB डेटा मिल रहा है.
349 रुपये का प्लान – 349 रुपये के प्लान में 40GB डेटा मिल रहा है.
399 रुपये का प्लान – 399 रुपये के प्लान में 60GB डेटा मिल रहा है.
499 रुपये का प्लान – 499 रुपये के प्लान में 100GB डेटा दिया जा रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *