Dastak Hindustan

Big News: राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबतें, अब पोर्नोग्राफी केस की जांच करेगी SIT टीम

मुंबईः पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. पोर्नोग्राफी रैकेट में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने जांच तेज कर दी है. पोर्न रैकेट को लेकर पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच कई खुलासे कर चुकी है और इस बात का दावा भी किया कि पुलिस के पास इस मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) के खिलाफ कई सबूत हैं. अब इस पूरे रैकेट में कौन-कौन शामिल, पोर्नोग्राफी के काले धंधे का जाल कहां-कहां तक फैला है जैसी तमाम जानकारियां जुटाने के लिए और पोर्नोग्राफी केस की जांच करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआईटी (SIT) टीम गठित की है.

पोर्नोग्राफी मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम का हेड एसीपी लेवल का अधिकारी होगा. जो इस टीम का नेतृत्व करेंगे. यह टीम पोर्नोग्राफी मामले में अलग-अलग दर्ज सभी मामलों की भी जांच करेगी और फिर क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों को रिपोर्ट करेगी. बता दें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह रैकेट सिर्फ मुंबई या देश के अन्य हिस्सों तक ही सीमित नहीं है, बल्की विदेशों से भी इसके तार जुड़े हैं.

अब तक की जांच में यह सामने आया है कि पोर्नोग्राफी रैकेट का जाल काफी बड़ा और दूर तक फैला हुआ है. इस मामले में अभी भी बहुत सारी शिकायतें, पीड़ित अभी भी सामने आ रहे हैं. इतना ही नही, अलग-अलग मामलों में कई और आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं, इसीलिए SIT की टीम बनाई गई है. पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े किसी भी केस, चाहे वह मुम्बई के किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज हो, या कहीं और, सभी की जांच अब SIT की टीम ही करेगी.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले ही राज कुंद्रा की कंपनी से हो रहे विदेशी ट्रांजेक्शन्स और अवैध संचालन का खुलासा किया था. साथ ही कंपनी के सर्वर से डाटा डिलीट किए जाने की बात भी कही थी. पोर्नोग्राफी मामले में अब तक राज कुंद्रा उनकी कंपनी के आईटी हेड सहित करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से भी पूछताछ की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Pornography Case: गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने की खारिज

मामले में शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे सहित कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने राज कुंद्रा को लेकर खुलासे किए हैं. मुंबई सेशन कोर्ट ने बीते 12 अगस्त यानी गुरुवार को ही पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है. बता दें, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. उन्हें अश्लील फिल्में बनाने और ऐप्स के जरिए इसे लोगों को परोसे जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. कुंद्रा के साथ ही उनके सहयोगी और मुख्य आरोपी रायन थोर्पे को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *