Dastak Hindustan

Daily trivia questions today Flipkart Quiz August 14 2021 independence day 2021 special win lots of prizes supercoins gems aaaq– News18 Hindi

Flipkart Quiz August 14, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स गेम ज़ोन (Game Zone) सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं.

इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 108 मेगापिक्सल वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 120Hz डिस्प्ले)

कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे पहला इसे फोन में डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्रॉयड यूज़र दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

–अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.
–अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.
–गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

(ये भी पढ़ें- 500Mbps की हाई-स्पीड के साथ आते हैं दमदार ब्रॉडबैंड प्लान्स! मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा)

सवाल 1)Which set of civilian awards is given out by the President on Republic Day?
जवाब 1: Padma Awards.

सवाल 2) Who is the head of state in India?
जवाब 2: President.

सवाल 3) Which state are you in if you are watching the Wagah-Attari border ceremony?
जवाब 3: Punjab.

सवाल 4) Mahatma Gandhi was nominated for the Nobel Peace Prize a total of how many times?
जवाब 4: Five.

सवाल 5) Saddened by the partition of the country, where was Mahatma Gandhi on 15th August, 1947?
जवाब 5: Calcutta.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *