Dastak Hindustan

40Years of Silsila: अमिताभ बच्चन ने खुद मोल ली थी मुसीबत,यश चोपड़ा ने उनके कहने पर ही रेखा-जया को लिया था साथ

मुंबई:कुछ फिल्में किसी कलाकार की जिंदगी का अहम हिस्सा हो जाती हैं, ऐसी ही फिल्म है ‘सिलसिला’ (Silsila). इस फिल्म को रिलीज हुए आज 40 साल हो गए लेकिन कहानी और फिल्म के गीत ऐसे कि लगता है कि कल ही रिलीज हुई हो. यश चोपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में बनी फिल्म 14 अगस्त 1981 को रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा एक ऐसे निर्देशक माने जाते थे जो समय और दर्शकों की नब्ज पकड़ फिल्में बना हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज करवा देते थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रेखा (Rekha), जया बच्चन (Jaya Bachchan) संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) के अभिनय से सजी फिल्म ‘सिलसिला’ में कुछ ऐसा ही किया था.

अमिताभ बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री
अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर आज भी तमाम कहानियां बॉलीवुड के गलियारों में सुनाई देती हैं. इनके बीच का रिश्ता इतने बरस बीत जाने के बाद भी साफ नहीं है. अमिताभ के साथ रेखा और जया बच्चन को लेकर फिल्म बनाना भी डायरेक्टर के लिए आसान नहीं रहा होगा. ‘सिलसिला’ फिल्म अपनी कहानी और गाने से अधिक लीड रोल एक्टर-एक्ट्रेस की वजह से चर्चा में रही और आज भी रहती है.

amitabh bachchan, rekha

(फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

यश चोपड़ा ने स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को साइन किया था
फिल्मी जानकारों की माने तो यश चोपड़ा ने जब ‘सिलसिला’ बनाने का फैसला किया तो उस वक्त अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी की जोड़ी खूब हिट हो रही थी. ऐसे में किसी भी डायरेक्टर की तरह उन्होंने भी इस जोड़ी को अपनी फिल्म में दोहराने का फैसला लिया और दूसरी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को साइन कर लिया.

अमिताभ ने कहा था जया-रेखा को लिया जाए
लेकिन यश चोपड़ा के इस फैसले से अमिताभ बच्चन सहमत नहीं थे. उन्होंने  परवानी बाबी और स्मिता की जगह रेखा और जया को लेने की सलाह दी. जानकारों की माने तो फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी थी जब कास्टिंग में बदलाव किया गया. अमिताभ के दबाव में  यश को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस फैसले से दोनों एक्ट्रेस नाराज भी हुईं थीं.

तनाव में रहे यश चोपड़ा
यश चोपड़ा ने जब जया और रेखा को लेकर फिल्म शुरू को तो वादा भी करवा लिया कि शूटिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जया और रेखा के साथ फिल्म शूट करना यश चोपड़ा के लिए आसान नहीं रहा. अमिताभ को लेकर दोनों के दिल में सुलग रही आग की आंच सेट पर भी महसूस की जाती थी. यश चोपड़ा ‘सिलसिला’ की मेकिंग के दौरान बेहद तनाव में रहते थे वहीं अमिताभ बच्चन के लिए भी कम मुश्किल भरा समय नहीं रहा.

silsila, amitabh, rekha, jaya

(फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

ये भी पढ़िए-Death Anniversary: शम्मी कपूर ने लिपिस्टिक से भरी थी गीता बाली की मांग, मजेदार है शादी की कहानी

‘सिलसिला’ के सुपरहिट गाने
‘सिलसिला’ जब रिलीज हुई तो उतनी नहीं चली जितनी बाद में फिल्म को सफलता मिली. इस फिल्म के सभी गाने इतने शानदार हैं कि आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. ‘देखा एक ख्वाब’, ‘सिलसिला’,  ‘ये कहां आ गए हम यूं ही साथ चलते-चलते’  बेहद पसंद किया तो ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ के बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं. 40 बरस बाद भी हर होली पर ये गीत न बजे और लोग झूम कर न नाचे तो त्योहार अधूरा लगता है. फिल्म को शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया ने संगीत दिया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *