Dastak Hindustan

अनिल कपूर की बेटी की शादी आज, जुहू बंगले में सात फेरे लेंगे रिया कपूर और करण बुलानी

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) की शनिवार 14 अगस्त को शादी है. रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं और वे लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड करण बुलानी (Karan Boolani) से शादी करने जा रही हैं. विवाह अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में एक छोटे लेकिन अहम समारोह में होगा. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार, यह समारोह बहुत निजी रखा गया है और इसमें केवल परिवार के सदस्य और कपल के करीबी दोस्त ही शामिल होते दिखाई देंगे.

रिया कपूर और करण बुलानी लगभग 13 साल से रिलेशनशिप में हैं. करण बुलानी भी एक फिल्म मेकर हैं जिन्हें कई एड कॉमर्सियल बनाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने दो फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. इनमें एक रिया कपूर निर्मित फिल्म ‘आयशा’ और दूसरी करण जौहर के प्रोडक्शन वाली ‘वेक अप सिड’ है.

अनिल कपूर के परिवार ने इस समारोह के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह विवाह समारोह 2 या 3 दिन का हो सकता है. रिया की बहन सोनम कपूर भी दो हफ्ते पहले लंदन से मुंबई लौटी हैं. वे अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में पिछले एक साल से रह रही थीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर रिया कपूर की आखिरी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ थीं. वे सोनम कपूर के साथ एक बिजनेस भी करती हैं, दोनों बहनें फैशन लाइन रीसन (Fashion Line Rheson) की मालकिन हैं. सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान हैं. वे पिछले साल अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘एके बनाम एके’ में नजर आई थीं. सोनम ने हाल ही में शोम मखीजा निर्देशित फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग पूरी की है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *