कोलकाता :- पार्थ चटर्जी मामले में ममता की खामोशी को लेकर पार्टी में असंतोष के स्वर उठना शुरू हो गए हैं। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आरोपी पार्थ चटर्जी के साथ-सथT अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED ने छापा मारा है। TMC के महासचिव कुणाल घोष ने ट्वीट कर कहा, ‘पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए अगर इस बयान को गलत माना जाता है तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूलों में नौकरियों से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की स्वीकृति है।