सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- तहसील सभागार में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य के द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत आवासीय अधिकार अभिलेख अर्थात घरौनी प्रमाण पत्र शनिवार को ग्रामीणों के बीच बांटा गया।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वामित्व योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया। जिसका सीधा प्रसारण तहसील सभागार में ग्रामीणों के बीच हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत ग्रामीण जनों को आवासीय अधिकार अभिलेख में पंजीकृत करते हुए कुल 1170 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। कार्यक्रम का संचालन रजिस्टार कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर राजस्व कर्मी गोपेंद्र पांडे अजय विक्रम सिंह, मनीष सिंह, सोनालिका तिवारी, रवि कांत, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।