Dastak Hindustan

सोनभद्र में शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट सोनभद्र में आज दिनांक 20/03/2025 को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया यह प्रशिक्षण डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक मुकुल आनंद पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण के उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनपद राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर सुरक्षा, साइबर क्राइम, आपदा प्रबंधन, यातायात सुरक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण में 50 शिक्षक भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण में उपस्थित विशेषज्ञ

प्रशिक्षण में सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार मौर्या, नोडल प्रवक्ता श्री जयेंद्रशंकर मिश्र के साथ-साथ डायट के संदर्भदाता के रूप में श्री राजेश मौर्या, श्री सौरभ सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह, श्रीमती जिज्ञासा यादव, श्री शंकर सिंह एवं श्री हरिवंश सिंह उपस्थित रहे। आज वाह्य विशेषज्ञ के रूप में अग्निशमन विभाग से प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता

इस प्रशिक्षण के माध्यम से समय-समय पर होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं/खतरों एवं आपदाओं को देखते हुए समय रहते विद्यालय के बच्चों समाज एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु उचित दिशा में चिंतन और नियोजन के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *